
हरिद्वार, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मां शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र आज से आरंभ हो गए हैं। नौ दिन के इस अनुष्ठान में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा-अर्चना की जाएगी। आज नौ दुर्गा में प्रथम मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की।
शुभ मुहुर्त में घट स्थापना के साथ मां भगवती का आवाह्न कर उनका पूजन-अर्चन किया गया। तीर्थनगरी के सभी मठ-मंदिरों, आश्रम-अखाड़ों में दुर्गा सप्तशती के अनुष्ठान का आयोजन आरम्भ हुआ। इस बार तृतीय तिथि दो होने के कारण नवरात्रि नौ के स्थान पर दस दिनों तक चलेगी। नवरात्र की पूर्व संध्या पर ही तीर्थनगरी के सभी शक्ति, सिद्ध पीठों व मंदिरों में अनुष्ठान की तैयारी की जा चुकी थी।
प्रातःकाल देवी मंदिरों में मां भगवती का विशेष श्रृंगार व पूजा-अर्चना की गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की। तीर्थनगरी के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां चंडी देवी मंदिर, मां मंशा देवी मंदिर, काली मंदिर, सुरेश्वरी देवी मंदिर, दक्षिण काली मंदिर, महिषासुर मर्दिनी मंदिर, शीतला माता मंदिर समेत सभी देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। देवालयों में भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
वहीं लोगों ने घरों में भी घट स्थापना के साथ नवरात्र साधना का आरम्भ किया। एक अक्टूबर को नवमी तिथि पर कन्या पूजन के साथ नवरात्र साधना का परायण किया जाएगा। नवरात्र के कारण विगत 15 दिनों से मंदी की मार झेल रहे बाजारों में भी खासी रौनक देखने को मिली।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
