RAJASTHAN

जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर में नवरात्र महोत्सव आरंभ

jodhpur

जोधपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । आदिशक्ति मां दुर्गा की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्र महोत्सव जुगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर राइकाबाग में सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरी महाराज के सानिध्य में घट स्थापना के साथ शुरू हुआ। सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीर सिंह भदावत ने बताया शारदीय नवरात्र महोत्सव विद्वान पंडित अंबालाल चौबीसा एवं रामप्रकाश त्रिपाठी के द्वारा विधिवत गणेश पूजन पाठ पूजन व कलश पूजन कर घट स्थापना की गई। प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती के पाठ का वचन किया जाएगा प्रथम दिन हवन में साथ जोड़े सपत्नीक हवन में बैठकर आहुतिया दी।

सैनाचार्य महाराज ने कहा कि नवरात्र पर्व शक्ति का पर्व होता है इसमें मां भगवती दुर्गा की आराधना करने से जीवन में श्रेष्ठ समय होता है 9 दिनों तक मां की नौ स्वरूप की आराधना की जाती है जिससे विशिष्ट शक्ति प्राप्त होती है इससे मनुष्य के जीवन में हर मनोरथ पूर्ण होते है।

घट स्थापना के अवसर पर शंकर लाल महाराज झोपड़ी बालाजी मंदिर उपासक क्षेत्रीय पार्षद प्रभु सिंह, पार्षद धीरज सेन, अंकिता जैन, पुनीत अग्रवाल ,मनोज जैन आदि भक्त उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top