Assam

नवकुमार सरनिया ने बीटीआर कृषि विभाग के भ्रष्टाचार की जांच की मांग उठाई

बीटीआर के कृषि विभाग में भ्रष्टाचार की जांच की मांग – जन सुरक्षा पार्टी अध्यक्ष नवकुमार सरनिया

कोकराझार (असम), 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) के आगामी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ी है। इसी क्रम में नवकुमार सरनिया की जन सुरक्षा पार्टी की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं।

चिथिला में आयोजित एक जनसभा में थुरिबाड़ी क्षेत्र से महिला उम्मीदवार झुम्पा दत्ता ने अपनी उम्मीदवारी की दावेदारी पेश की। इसी कार्यक्रम में नवकुमार सरनिया ने कृषि विभाग में हुए घोटाले की जांच की मांग उठाई।

साथ ही, बताया गया कि बीपीएफ और जन सुरक्षा पार्टी के बीच गठबंधन की घोषणा जुलाई माह के अंत में की जा सकती है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top