
नई दिल्ली, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 का आयोजन 9 जनवरी से 5 फरवरी तक किया जाएगा और इस बार टूर्नामेंट नवी मुंबई और वडोदरा में खेला जाएगा। लीग के चौथे सीज़न की आधिकारिक घोषणा गुरुवार को दिल्ली में प्लेयर ऑक्शन की शुरुआत में लीग चेयरमैन जयेश जॉर्ज ने की।
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और यहीं पहला चरण खेला जाएगा। इसके बाद लीग वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शिफ्ट होगी, जहां 5 फरवरी को फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब डब्ल्यूपीएल जनवरी-फरवरी की विंडो में खेला जाएगा। इससे पहले तीनों सीज़न फरवरी-मार्च में आईपीएल से ठीक पहले आयोजित किए गए थे। इस बार लीग किसी भी अंतरराष्ट्रीय सीरीज से नहीं टकराएगी।
गुरुवार को डब्ल्यूपीएल के इतिहास की पहली मेगा नीलामी आयोजित हुई, जिसमें 2023 में शुरू हुई लीग में पहली बार टीमों को राइट-टू-मैच (आरटीएम) कार्ड का विकल्प दिया गया। डब्ल्यूपीएल खत्म होने के दस दिन बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के ऑल-फॉर्मेट दौरे पर रवाना होगी, जिसमें 15 फरवरी से 9 मार्च तक तीन टी20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेला जाएगा।
डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस अब तक तीन में से दो खिताब अपने नाम कर चुकी है। 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चैम्पियन बनी थी, जबकि दिल्ली कैपिटल्स हर बार उपविजेता रही है।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे