
रांची, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री रामायण आदर्श प्रचार मंडल के तत्वावधान में आयोजित 11 दिवसीय 78 वां शारदीय नवरात्र महोत्सव में रामचरितमानस के तीसरे पारायण के दिन श्री राम जानकी विवाह का आयोजन धूमधाम से किया गया।
इस अवसर पर भगवान राम को दूल्हा रूप में और माता सीता को दुल्हन रूप में सुसज्जित कर मुख्य यजमान वर पक्ष गौरीशंकर अग्रवाल और वधू पक्ष ज्योति बजाज ने सपत्नीक विद्वान आचार्य की ओर से मंत्र उच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया गया।
वहीं शाम में बंगाल से आए इंदिरा डांस ग्रुप, जुगल दरगड़ और उनके साथ कलाकारों ने नृत्या नाटिका का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें सभी दर्शकों को गणेश उत्पत्ति, नवदुर्गा रूप दर्शन, राम जानकी विवाह और महारास का भी आनंद लिया।
मौके पर पहुंचे सभी आमंत्रित संस्थाओं, समिति और मंडलों के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष मुदित धरनिधरका तथा सचिव गिरीश अग्रवाल ने इच्छापूर्ण हनुमानजी महाराज का छाया चिन्ह और अंग वस्त्र भेंट देकर किया गया।
इसमें अग्रवाल सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, अग्रवाल युवा सभा, मारवाड़ी युवा मंच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सेवा भारती, मारवाड़ी महिला मंच, चिन्मय सेवा ट्रस्ट सहित अन्य संस्थाओं की उपस्थिति रही।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
