
नालंदा,बिहारशरीफ 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के बेन थाना अंतर्गत मुरगावां ग्राम में शरारती तत्वों ने सोमवार की सुबह किसानों की खड़ी फसल पर तेल/दवा का छिड़काव कर भारी नुकसान पहुंचा दिया है।
इस घटना से ग्रामीण किसानों में आक्रोश और मायूसी व्याप्त है। ग्राम के किसान शशि भूषण प्रसाद ने बताया कि शरारती तत्वों ने सुबह में धान की फसल को जला देने वाली दवा छिड़क दी जिससे लगभग 30 से 35 कट्ठा में लगी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। प्रभावित किसानों में विद्या भूषण प्रसाद, लालजी महतो, सुरेंद्र कुमार वर्मा और अशोक कुमार शामिल हैं।
हरे-भरे धान के पौधे जल जाने से ग्रामीण किसान गहरी चिंता और क्षति की भरपाई की मांग की है। फिलहाल इस घटना को लेकर गांव में गहरी नाराजगी बनी हुई है।इस संबंध में किसानों ने जिला प्रशासन के पास एक आवेदन देकर कारवाई की मांग की है। वहीं बेन थाना में भी किसानों की फर्द ध्यान पर एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
