Jammu & Kashmir

नटरंग ने किया छह प्रतिष्ठित कलाकारों का सम्मान, ‘समकालीन जम्मू-कश्मीर कला प्रदर्शनी’ में रचनात्मकता का उत्सव

नटरंग ने किया छह प्रतिष्ठित कलाकारों का सम्मान, ‘समकालीन जम्मू-कश्मीर कला प्रदर्शनी’ में रचनात्मकता का उत्सव

जम्मू, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नटरंग ने कला केंद्र जम्मू में दृश्य कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले छह प्रतिष्ठित कलाकारों को सम्मानित किया। इस विशेष समारोह में नटरंग के अध्यक्ष पद्मश्री बलवंत ठाकुर और कला केंद्र के सचिव डॉ. जावेद राही ने कलाकारों को सम्मानित किया। जिन छह कलाकारों को यह सम्मान प्राप्त हुआ, उनमें रीचा गुप्ता, अमित सिंह स्लाथिया, रोहित वर्मा, सुखजीत सिंह कुकल, सुरेश कुमार शर्मा और जंग एस. वर्मन शामिल हैं। इन्हें चित्रकला, मूर्तिकला और कला शिक्षा के क्षेत्र में उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए पद्मश्री बलवंत ठाकुर ने कहा कि ये छह कलाकार जम्मू-कश्मीर की रचनात्मक आत्मा के प्रतिनिधि हैं। अपनी दूरदर्शिता, समर्पण और दृढ़ता से इन्होंने हमारी सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि ऐसे कलाकारों को सम्मानित करना न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों का सम्मान है, बल्कि समाज में कला को एक परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में स्वीकार करने का प्रतीक भी है।

सम्मानित कलाकारों में रीचा गुप्ता ने नारीत्व और अस्मिता के संवेदनशील चित्रण से ख्याति पाई है जबकि अमित सिंह स्लाथिया ने कला और शिक्षा को जोड़ते हुए दृश्य कला में नवाचार का परिचय दिया है। रोहित वर्मा को उनकी सक्रिय रचनात्मकता और शिक्षण नेतृत्व के लिए जाना जाता है, वहीं सुखजीत सिंह कुकल की मूर्तिकला तकनीकी उत्कृष्टता और भावनात्मक गहराई का सुंदर मेल प्रस्तुत करती है। सुरेश कुमार शर्मा ने समाजसेवा और कला को जोड़ा है, जबकि वरिष्ठ कलाकार जंग एस. वर्मन ने अपने लेखन और समीक्षाओं के माध्यम से भारतीय कला-जगत को समृद्ध किया है।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top