
सिलीगुड़ी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधान नगर थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान विश्वदीप सिनेमा हॉल के पास एक युवक को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम संजय पाल है। वह समर नगर ऑटो स्टैंड का निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान विश्वदीप सिनेमा हॉल के पास संजय को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। उससे पूछताछ करने पर पुलिस को शक हो गया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसे वे बेचने के इरादे से खड़ा था। पुलिस ने उसे गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। प्रधान नगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
