Madhya Pradesh

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में मप्र की भूमिका पर राष्ट्रीय कार्यशाला बुधवार को भोपाल में

राज्य शासन का लोगो

भोपाल, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण क्षेत्र को गति देने के उद्देश्य से “पावरिंग प्रोग्रेस: डेवेलपिंग द ईवी मैन्युफैक्चरिंग ईकोसिस्टम इन मध्य प्रदेश” विषय पर केंद्रित कार्यशाला का आयोजन बुधवार, 6 अगस्त को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में किया जा रहा है। इससे देश के अग्रणी औद्योगिक समूहों, नीति निर्माताओं, तकनीकी विशेषज्ञों और निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रतिनिधियों की सहभागिता होगी। कार्यशाला के माध्यम से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में मध्यप्रदेश की भूमिका को राष्ट्रीय मंच पर स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।

जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में तीन तकनीकी सत्र होंगे जिनमें उत्पादन क्षमता, नीति-प्रभाव, बैटरी निर्माण, आपूर्ति श्रृंखला, स्टार्टअप सहयोग, अनुसंधान, स्किलिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

सभी सत्रों में टाटा मोटर्स, वोल्वो-आइशर, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, अशोक लेलैंड, आईआईटी बॉम्बे, पीएमआई इलेक्ट्रोमोबिलिटी, सन मोबिलिटी, प्लैनेट इलेक्ट्रिक, ई-फिल और एडोर पावर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। ये विशेषज्ञ राज्य की नीतिगत तैयारियों, औद्योगिक सहयोग और तकनीकी नवाचारों के साथ अपने अनुभव साझा करेंगे।

कार्यशाला में विचार किया जायेगा कि कैसे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं राज्य की ईवी नीति निवेश और नवाचार को मजबूत आधार प्रदान करेंगी। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि एमएसएमई, स्टार्टअप्स और क्षेत्रीय औद्योगिक क्लस्टर किस प्रकार इस अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top