HEADLINES

कोलकाता गैंगरेप की घटना का राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान, कार्रवाई रिपोर्ट तलब की

महिला आयोग अध्यक्ष विजया राहटकर

नई दिल्ली, 27 जून (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय महिला आयोग ने कोलकाता के लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना का स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त को पत्र लिख कर तीन दिन के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है।राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने कोलकाता के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर गहरी चिंता व्यक्त की और बीएनएस के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत तत्काल और समयबद्ध जांच का निर्देश दिया है। उन्होंने पीड़िता को बीएनएसएस की धारा 396 के तहत मुआवजे के साथ-साथ पूर्ण चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक और कानूनी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। इस मामले के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह वारदात सुनियोजित थी।———

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top