
मुरादाबाद, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा नाम के फेसबुक पेज से कैराना लोकसभा से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करने का मामला प्रकाश में आया है। सपा के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव एडवोकेट ने शनिवार को इस टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा कि सपा अपना विरोध जताएगी और संबंधित आरोपित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेगी।
सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने कहा कि सार्वजनिक मंच पर एक निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधि का यह अपमान है। उन्हाेंने बताया कि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी के साथ वायरल हुई। इसकाे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगी, तो इस पोस्ट को पेज से डिलीट कर दिया गया। इस पोस्ट पर लोगों ने इस टिप्पणी को महिला विरोधी और सामाजिक सद्भाव को चोट पहुंचाने वाला बताया।
दूसरी ओर योगेंद्र सिंह राणा से जब इस संदर्भ में जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका। जिस फेसबुक पेज पर यह पोस्ट किया गया है उस पर योगेंद्र सिंह राणा के ही अन्य पोस्ट मौजूद हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि इस संदर्भ में अभी कोई भी लिखित शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। अगर कोई शिकायत आती है तो मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
———–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
