Jammu & Kashmir

नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड ने जीएसटी-2 सुधारों का स्वागत किया

जम्मू, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय बोर्ड सदस्य तथा एफटीआईआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री का अभिनव जीएसटी-2 सुधारों के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ये सुधार भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे और आम नागरिक की क्रय शक्ति में वृद्धि करेंगे। डॉ. बंसल ने कहा कि जीएसटी-2 लागू होने से कर प्रणाली और अधिक सरल होगी, अनुपालन का बोझ घटेगा और आर्थिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। कर ढांचे को सरल बनाने और छूटों को कम करने से विशेषकर छोटे और मझोले उद्योगों को लाभ होगा। उनके टैक्स दायित्व कम होंगे जिससे प्रतिस्पर्धा क्षमता बढ़ेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि नए सुधारों से कर संग्रह में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी, भ्रष्टाचार में कमी आएगी और व्यापार के लिए अधिक अनुकूल माहौल बनेगा। आम नागरिक की क्रय शक्ति बढ़ने से उपभोग में इजाफा होगा, जिससे आर्थिक विकास को बल मिलेगा। डॉ. बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि ये सुधार भारत को आर्थिक समृद्धि के नए शिखरों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने व्यापारियों, उद्यमियों और आम नागरिकों से आह्वान किया कि वे इन सुधारों के क्रियान्वयन में सरकार का पूरा सहयोग करें।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top