Bihar

मेजर ध्यानचंद की जयंती पर एमजीसीयू में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन

खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते छात्र व शिक्षक

पूर्वी चंपारण,29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस के आयोजन की शुरूआत किया गया।विद्यार्थियों और शिक्षकों में खेलों के महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स बोर्ड के तत्वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने किया।

उन्होंने मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे न केवल भारतीय हॉकी के प्रतीक थे, बल्कि उन्होंने खेलों के माध्यम से राष्ट्र को एकजुट करने का कार्य भी किया। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय खेल दिवस हमें यह सिखाता है कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि अनुशासन, परिश्रम और टीम भावना का प्रतीक है।”

प्रो. श्रीवास्तव ने छात्रों और शिक्षकों को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए शपथ भी दिलाई और युवाओं से शिक्षा के साथ-साथ खेलों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। खेल महोत्सव में पीटो, रस्साकशी, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस और दौड़ सहित कई प्रतिस्पर्धात्मक खेलों का आयोजन किया गया है। सभी खेलों में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. उमेश पात्र ने किया। समारोह में विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त, स्पोर्ट्स बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. शिरीष मिश्रा, डॉ. सुनील दीपक घोडके, डॉ. अनुपम सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।

डॉ. शिरीष मिश्रा ने कहा कि यह आयोजन मेजर ध्यानचंद जी के योगदान को सम्मान देने के साथ-साथ विद्यार्थियों में खेलों के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाने का एक विशेष प्रयास है।—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top