HimachalPradesh

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयओजन

राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 के शुभारंभ पर कुलपति व अन्य।

मंडी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 का विधिवत शुभारंभ प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी, कुलपति सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हैं बल्कि मानसिक संतुलन, टीम भावना और अनुशासन का भी विकास करते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष के खेल दिवस की थीम ‘एक घंटा खेल के मैदान में निर्धारित की गई है।

उन्होंने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में

भाग लेने वाले युवा खिलाड़ियों एवं विश्वविद्यालय के शिक्षकों तथा कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागी खेलों में जीत-हार से ऊपर उठकर खेल भावना के साथ हिस्सा लें।

खेल समन्वयक डॉ. हितेश कुमार ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जो 29 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलेगा। इस दौरान टेबल टेनिस, रस्साकशी, शतरंज, 100 मीटर दौड़, एक किलोमीटर वॉक तथा म्यूज़िकल चेयर और साइकलिंग जैसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों के लिए आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अधिकारी, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top