
-सात नवम्बर को होगा राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन
प्रयागराज, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् भारत के आत्मा की आवाज है। यह केवल मातृभूमि की स्तुति नहीं बल्कि इसमें राष्ट्र के प्रति श्रद्धा, त्याग और समर्पण की भावना भी निहित है, जिसे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर 7 नवम्बर को प्रयागराज जिले के गंगापार, यमुनापार एवं प्रयागराज महानगर द्वारा वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ उत्सव के रूप में आयोजित करेगी।यह जानकारी भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150वीं वर्षगांठ राष्ट्र प्रथम की भावना से लेकर उत्सव के रूप में भाजपा मनाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के मूल विचार को लेकर जन-जन तक पहुंचाने का कार्य सामूहिक गायन संगोष्ठी, प्रभात फेरी, स्कूलों में गायन, सांस्कृतिक, आयोजन और कई प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र भक्ति की जागृत किया जाएगा और जन-जन तक यह पहुंचाया जाएगा। मीडिया प्रभारी ने कहा कि यह वह स्वर है जिसने गुलामी की बेड़ियों में जकड़े भारत को आजादी की राह दिखाई। जब-जब देश पर संकट आया, यह गीत हर भारतीयों के हृदय में नई ऊर्जा साहस और एकता का संचार करता रहा।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र