Uttrakhand

गणतंत्र दिवस के प्रारंभिक शिविर हेतु नैनीताल में राष्ट्रीय सेवा योजना का चयन शिविर आयोजित

चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार देतीं एक प्रतिभागी।

नैनीताल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय सेवा योजना के गणतंत्र दिवस के प्रारंभिक (प्री आरडी) शिविर हेतु चयन के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के समन्वयक द्वारा डीएसए मैदान में एक दिवसीय चयन शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में विश्वविद्यालय से संबद्ध परिसरों एवं महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।

चयन प्रक्रिया के दौरान क्षेत्रीय निदेशालय उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश से पर्यवेक्षक और राज्य समन्वयक के प्रतिनिधि जिला समन्वयक प्रो.जगमोहन नेगी की उपस्थिति में स्वयं सेवकों के साक्षात्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, दौड़ तथा ड्रिल के माध्यम से चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। चयनित स्वयं सेवक आगामी प्री आरडी शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर गणतंत्र दिवस शिविर दिल्ली में प्रतिभाग करेंगे। बताया गया कि उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालयों से कुल 16 स्वयंसेवकों का चयन किया जाना प्रस्तावित है।

चयन प्रक्रिया को राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ.शिवांगी चन्याल, पूर्व समन्वयक प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डीएसबी परिसर नैनीताल के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मनोज बाफिला तथा डॉ.हिमानी जलाल ने संयुक्त रूप से सम्पन्न कराया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top