RAJASTHAN

राष्ट्रीय सेवा योजना : युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण का मंच: प्रो. व्यास

jodhpur

जोधपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर और राजकीय महाविद्यालय जोधपुर के सयुंक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना की एक दिवसीय संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय महाविद्यालय जोधपुर में किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन राज्य समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना राजस्थान प्रो. केके. कुमावत एवं प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय प्रो. अरुण व्यास द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् समस्त प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत का सामूहिक गायन किया गया।

कार्यशाला के प्रारंभ में प्राचार्य प्रो. अरुण व्यास ने स्वागत उद्बोधन में पधारे हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं को व्यक्तित्व में निखार लाने का मंच मिलता है और वे स्वयं में सुधार कर समाज में परिवर्तन लाने में मददगार हो जाते है। आज जब जलवायु परिवर्तन, वैश्विक तापवृद्धि से पर्यावरण प्रभावित हो रहा है तब इसके संरक्षण में युवाओं की भूमिका महती हो गई है। प्रो. ईश्वर चन्द्र शर्मा द्वारा अतिथियों का परिचय एवं कार्यशाला की रुपरेखा प्रस्तुत की गई। उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. सोहन लाल गोसाई ने आत्मनिर्भर भारत पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यशाला के प्रथम तकनीकी सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य समन्वयक प्रो. केके कुमावत द्वारा डिजी लॉकर एवं एनएसएस की गतिविधियों एवं नवाचारों पर व्याख्यान दिया गया, उन्होंने डिजी लॉकर के प्रयोग एवं महत्व तथा वर्ष भर संचालित होने वाली एनएसएस की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए इनसे स्वयं सेवक, समाज और संस्थान पर होने वाले प्रभावों को विस्तार से बताया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top