Uttrakhand

यूओयू में 30-31 को राष्ट्रीय संगोष्ठी व पुस्तक मेला

हल्द्वानी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 30-31 अक्टूबर, 2025 से उत्तराखंड की भाषाओं पर दि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है | यह आयोजन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, उत्तराखंड भाषा संस्थान एवं केंद्रीय हिंदी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है | इस आयोजन में उत्तराखंड की प्रमुख भाषाओं कुमाऊंनी एवं गढ़वाली पर तो चर्चा होगी ही, साथ ही इनकी सीमान्त भाषाओं पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा होगी |

उत्तराखंड की भाषाओं में राजी, थारू, रं, बुक्सा, नेपाली, रावल्टी, बंगाणी, एवं जौनसारी आदि भाषाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जायेगी | कार्यक्रम में प्रो वी रा जगन्नाथन, प्रो लक्ष्मण सिंह बिष्ट बटरोही, प्रो उमा भट्ट, डॉ प्रयाग जोशी, प्रो देव सिंह पोखरिया, प्रो जगत सिंह बिष्ट, प्रो चंद्रकला रावत, प्रो जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रो शिद्धेश्वर सिंह, प्रो प्रभा पंत, प्रो प्रीति आर्या, हयात सिंह रावत, डॉ नन्द किशोर हटवाल, रमाकांत बेंजवाल, गणेश खुगशाल गणि, मुकेश नौटियाल, डॉ आभा गर्खाल, डॉ दिनेश शर्मा, डॉ जगदीश पंत, महावीर रवालटा, सुभाष रावत, भजनलाल शर्मा समेत बड़ी संख्या में शोधार्थियों की उपस्थिति रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top