Jammu & Kashmir

नेशनल सेक्युलर फोरम ने किया शहीद मदन लाल ढींगरा को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

नेशनल सेक्युलर फोरम ने किया शहीद मदन लाल ढींगरा को श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन

जम्मू, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेशनल सेक्युलर फोरम (एनएसएफ) ने विश्वविद्यालय परिसर में शहीद मदन लाल ढींगरा की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने मदन लाल ढींगरा अमर रहें, इंकलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय जैसे नारों के बीच इस महान क्रांतिकारी को याद किया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एनसी के प्रांतीय संयुक्त सचिव अंकुश अब्रोल उपस्थित रहे, जबकि एनसी जिला समन्वयक एवं जोनल सचिव डॉ. विकास शर्मा ने अध्यक्षता की। टी.आर. शर्मा (जेकेएएस सेवानिवृत्त) अतिथि-विशेष रहे।

अंकुश अब्रोल ने अपने संबोधन में एनएसएफ के प्रयासों की सराहना की और युवाओं से समाज से बुराइयों को समाप्त करने में अग्रसर होने का आह्वान किया। उन्होंने शहीद मदन लाल ढींगरा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वे पंजाब में जन्मे थे और 1906 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए लंदन गए। उन्होंने कहा कि ढींगरा ने जिस बलिदान का मार्ग दिखाया, उसी राह पर 31 वर्ष बाद शहीद ऊधम सिंह भी चले और 31 जुलाई 1940 को फांसी पर चढ़े।

डॉ. विकास शर्मा ने कहा कि हमें शपथ लेनी चाहिए कि हम चुप नहीं बैठेंगे और जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा पुनः प्राप्त करने के प्रयास जारी रखेंगे। उन्होंने केंद्र की नीतियों को राज्य के लिए हानिकारक बताया और कहा कि अनुच्छेद 370 व राज्य के विशेष दर्जे की समाप्ति के बाद यहां बेरोजगारी, महंगाई और भेदभाव बढ़ा है। टी.आर. शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने जिला कठुआ में भूस्खलन से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top