Jharkhand

जयप्रकाश जनता दल के के राष्ट्रीय सचिव ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना

पंकज मिश्र की फाइल फोटो

-पंकज मिश्र ने वोट चोरी के आरोपों पर मांगी जांच

रांची, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड में जयप्रकाश जनता दल के राष्ट्रीय सचिव पंकज मिश्र ने गुुरूवार को केंद्रीय चुनाव आयोग पर अपनी विश्वसनीयता खुद घटाने को लेकर निशाना साधा है।

पंकज मिश्र ने कहा कि चुनाव आयोग की चुप्पी और विपक्ष का लगातार हमलावर रहना संवैधानिक संस्थाओं की कार्यशैली को संदेह के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। जयप्रकाश जनता दल आयोग से सब कुछ स्पष्ट करने का आग्रह करती है। लोकतंत्र में सत्ता और विपक्ष की भूमिका बराबर की है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दूसरी बार आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगा चुके हैं, लेकिन आयोग सब बेबुनियाद बात कह कर मामले को टाल रहा है। आयोग पर गंभीर आरोप लगाये जा रहे हैं। सवाल आयोग से पूछा जा रहा और जवाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से आता है, यह गलत है और इससे आयोग की कमजोरी ही झलकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इतना सवाल उठाने का मौका कौन दे रहा है, कौन है जिसके इशारे पर वोट जोड़ा और घटाया जा रहा है, जबकि प्रक्रिया चुनाव आयोग के दायरे में है।

जयप्रकाश जनता दल चुनाव आयोग से तत्काल उच्चस्तरीय जांच कमेटी गठित कर सभी मामलों की जांच कराने की अपेक्षा करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top