
जयपुर, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्व दिव्यांग दिवस पर तीन दिसंबर को भारतीय दिव्यांग संघ की ओर से जवाहर कला केन्द्र स्थित रंगायन में राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देशभर से दिव्यांगजन अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर दिव्यांग जनों के जीवन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए चिंतन किया जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे होंगे। उन्होंने सोमवार को आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर डॉ. अतुल गुप्ता, डॉ. मोनिका गुप्ता, भारतीय दिव्यांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद नारायण, राजस्थान प्रभारी विष्णु मित्तल और पत्रकार ओमवीर भार्गव भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के पोस्टर का औपचारिक विमोचन इससे पूर्व राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने भी पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार देवेंद्र कुमार शर्मा, कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय महिला संरक्षक मंडल की चेयरपर्सन समीक्षा जैन, राष्ट्रीय महासचिव गिन्नी बत्रा, राजस्थान प्रभारी विष्णु मित्तल, महिला संगठन सचिव दीपा महावर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। तीन दिसंबर को कार्यक्रम में कुल 21 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 10 दिव्यांगजन को मिलेगा दिव्यांग गौरव सम्मान और 10 सामान्य व्यक्तियों को दिया दिव्यांग ज्योति सम्मान दिया जाएगा। दिव्यांग क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए एक व्यक्ति को सर्वोच्च सम्मान भारतीय दिव्यांग संघ रत्न प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद नारायण भार्गव ने बताया कि यह कार्यक्रम दिव्यांगजन की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच देने और समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran)