RAJASTHAN

जेकेके में देशभर के दिव्यांगों का राष्ट्रीय कार्यक्रम तीन दिसंबर को

जेकेके में देशभर के दिव्यांगों का राष्ट्रीय कार्यक्रम तीन दिसंबर को

जयपुर, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर को भारतीय दिव्यांग संघ की ओर से जवाहर कला केन्द्र स्थित रंगायन सभागार में दिव्यांगों से जुड़ा राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में देशभर से दिव्यांगजन अपनी कला, प्रतिभा और दक्षता को दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगे। मुख्य अतिथि राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े होंगे।

भारतीय दिव्यांग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद नारायण और राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजन की प्रतिभा, आत्मविश्वास और सामाजिक योगदान को राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है, ताकि समाज में समावेशन और संवेदनशीलता का संदेश मजबूती से स्थापित हो सके। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। दस दिव्यांगजन को दिव्यांग गौरव सम्मान और दस सामान्य व्यक्तियों को दिव्यांग ज्योति सम्मान प्रदान किया जाएगा। दिव्यांग क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए राजस्थान की व्हील चैयर क्रिकेट टीम को सर्वोच्च सम्मान भारतीय दिव्यांग संघ रत्न प्रदान किया जाएगा।

दया नहीं सम्मान के पात्र है दिव्यांग

गोपालपुरा बाइपास स्थित एक होटल में अखिल भारतीय गोशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता, गोपालपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गोयल, पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के चेयरमैन राहुल द्विवेदी, कार्यक्रम संयोजक एवं राष्ट्रीय महिला संरक्षक मंडल की चेयरपर्सन समीक्षा जैन, भारतीय दिव्यांग संघ के राजस्थान प्रभारी विष्णु मित्तल ने आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया। वक्ताओं ने कहा कि दिव्यांगों को दया नहीं सम्मान चाहिए। दिव्यांग सामान्य व्यक्ति से कहीं अधिक बेहतर कार्य करते हैं।

—————

(Udaipur Kiran)