
-’विश्व डाक दिवस’ का ‘पोस्ट फॉर पीपल, लोकल सर्विस ग्लोबल रीच’ थीम के साथ 9 अक्टूबर को आयोजन : कृष्ण कुमार यादव
प्रयागराज, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ’राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ 6 से 10 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। इस दौरान डाक सेवाओं में हुए नवाचार के बारे में जागरूकता और ग्राहक आधार का विस्तार करने पर जोर दिया जाएगा। पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इस वर्ष ‘राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ का आयोजन डाक प्रौद्योगिकी के उन्नयन के अनुरूप डिजाइन किया गया है, जो भारतीय डाक की आधुनिकीकरण और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है।
पोस्ट मास्टर जनरल ने बताया कि हाल ही में डाक विभाग द्वारा आरम्भ की गई एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी 2.0 डाक नेटवर्क को तेज, अधिक विश्वसनीय और पारदर्शी प्रणाली में बदल रही है। पारम्परिक सेवाओं के अलावा डाकघरों द्वारा नागरिक-केंद्रित सेवाएं और वित्तीय सेवाएं देश के हर कोने तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि ’राष्ट्रीय डाक सप्ताह’ के दौरान, हर दिन को एक विशेष उत्पाद या सेवा पर फोकस किया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को टेक्नोलॉजी दिवस, 7 अक्टूबर को वित्तीय समावेशन दिवस, 8 अक्टूबर को फिलेटली एवं नागरिक केंद्रित सेवाएं दिवस, 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस और 10 अक्टूबर को पूरे देश में ग्राहक दिवस मनाया जायेगा। इस वर्ष विश्व डाक दिवस की थीम ’पोस्ट फॉर पीपल, लोकल सर्विस ग्लोबल रीच’ है।
कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ’विश्व डाक दिवस’ का उद्देश्य विश्व भर में लोगों के दैनिक जीवन, व्यापार और सामाजिक व आर्थिक विकास में डाक सेवाओं की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। ’एक विश्व-एक डाक प्रणाली’ की अवधारणा को साकार करने हेतु 9 अक्टूबर, 1874 को ’यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन’ की स्थापना बर्न, स्विट्जरलैंड में की गई, जिससे विश्व भर में एक समान डाक व्यवस्था लागू हो सके। भारत प्रथम एशियाई राष्ट्र था, जो कि 1 जुलाई 1876 को इसका सदस्य बना। कालांतर में वर्ष 1969 में टोकियो, जापान में सम्पन्न यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन कांग्रेस में इस स्थापना दिवस 9 अक्टूबर को ’विश्व डाक दिवस’ के रूप में मनाने हेतु घोषित किया गया।
पोस्ट मास्टर जनरल ने कहा कि डाक संचालन और प्रौद्योगिकी के बारे में युवाओं में अधिक समझ विकसित करने के लिए, विभिन्न स्कूलों के छात्रों को डाकघरों और मेल कार्यालयों के विजिट के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिससे वे डाक प्रणाली के महत्वपूर्ण कार्यों और समृद्ध इतिहास की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। कई इंटरैक्टिव और शैक्षिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी, जिनमें क्विज़, डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिताएं, ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता शामिल हैं। बल्क कस्टमर्स के लिए कस्टमर मीट भी आयोजित की जाएगी ताकि ग्राहकों को मेल व पार्सल के बारे में जानकारी दी जा सके।
कृष्ण कुमार यादव ने अंत में बताया कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान न्यू टेक्नोलॉजी पर डाक घरों, रेलवे मेल सर्विस में क्विज़, वित्तीय समावेशन के लिए कैंप (संपूर्ण सुकन्या ग्राम पर केंद्रित), डाक जीवन बीमा/आरपीएलआई कैंप, प्रत्येक उप मंडल और प्रधान डाकघर में डाक चौपाल, स्कूल बच्चों का भ्रमण, क्विज़, स्कूल में ’ढाई अक्षर पत्र लेखन प्रतियोगिता’, दीनदयाल स्पर्श योजना पर स्कूल में कैंप, फिलेटलिक चर्चा, स्कूलों और दूरदराज के क्षेत्रों में आधार कैंप, ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पाैधरोपण, पोस्टाथॉन वॉक राष्ट्रव्यापी पद यात्रा, “वोकल फॉर लोकल“ संदेश का प्रचार, ग्राहक व्यवहार पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
