
जम्मू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) ने मंगलवार को महाराजा हरि सिंह की जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई। इस अवसर पर पार्टी अध्यक्ष विलक्षण सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्वेल के निकट तवी पुल पर स्थापित महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। विलक्षण सिंह ने महाराजा हरि सिंह के योगदान को याद करते हुए उन्हें दूरदर्शी शासक और समाज सुधारक बताया। उन्होंने कहा कि महाराजा ने शिक्षा, सामाजिक न्याय और प्रशासन में ऐतिहासिक सुधार किए। वे देश के पहले शासक थे जिन्होंने हाईकोर्ट की स्थापना की, कन्याओं के लिए निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा सुनिश्चित की, विधवा विवाह को बढ़ावा दिया और दलितों के लिए मंदिरों के द्वार खोले। इसके अलावा किसानों को शोषण से बचाने, शिक्षा विस्तार, छात्रवृत्ति, बैंक, नहरें, उद्योग और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने जैसे कई कार्य उनके राज में हुए।
उन्होंने कहा कि 1947 के कठिन दौर में महाराजा हरि सिंह ने भारत के साथ विलय का ऐतिहासिक निर्णय लिया और जम्मू-कश्मीर को राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल किया। हाल ही में उनकी जयंती को राजकीय अवकाश घोषित करना उनके योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि है। डोगरा समाज की वर्तमान चुनौतियों पर चिंता जताते हुए विलक्षण सिंह ने कहा कि डोगरों का गौरवशाली इतिहास एकता और बलिदान का प्रतीक रहा है, लेकिन हाल के वर्षों में विभाजन और उपेक्षा ने उनकी ताकत कमजोर की है। उन्होंने डोगरा युवाओं से आह्वान किया कि वे महाराजा हरि सिंह से प्रेरणा लेकर शिक्षा, सामाजिक सेवा और नेतृत्व में आगे आएं और डोगरा विरासत को पुनः गौरवशाली बनाएं। इस अवसर पर नरेश चिब, बलवान सिंह, राजेश गोंधी, रवींदर जम्वाल, राकेश गुप्ता, संजीव वर्मा, राजन जम्वाल सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
