Bihar

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 16 बैंचों पर हुआ मामले का निपटारा

उद्घाटन करते अतिथि

भागलपुर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए इस बार कुल 16 बैंच बनाए गए।

यहां रेलवे, बैंक, बिजली, जमीन-जायदाद समेत कई तरह के लंबित मामलों का निपटारा किया गया। वर्ष 2025 में राष्ट्रीय लोक अदालत का यह तीसरा आयोजन है। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, प्रिंसिपल जज राजकुमार राजपूत और जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रिंसिपल जज राजकुमार राजपूत ने बताया कि न्याय के साथ-साथ जागरूकता बढ़ाने के लिए अदालत परिसर में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, ताकि लोग यहां आकर अपनी तस्वीर खींचें और सोशल मीडिया पर साझा करें। उनका कहना है कि इससे आम जनता में लोक अदालत को लेकर जागरूकता और भरोसा दोनों बढ़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top