HimachalPradesh

सिरमौर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पोंटा गुम्मा जगह जगह पर हुआ अवरुद्ध

सिरमौर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग पोंटा गुम्मा  जगह जगह पर हुआ अवरुद्ध ,जगह जगह मलबा आने से अनेक वाहन फसे ,गिर रहे पत्थर भी

नाहन, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में दिनों से वर्षा का क्रम लगातार जारी है जिसके सामान्य जन जीवन जहां अस्तव्यस्त हो रहा है। वहीं जिला में अनेक सड़क मार्ग भी बंद पड़े हैं। जिला में एन एच 707 पोंटा से गुम्मा जगह जगह लगभग 8 से 10 स्थानों पर अवरुद्ध हुआ है और कई वाहन फसे हुए हैं। इसके इलावा कई स्थानों पर पत्थर भी गिर रहे हैं जिसके चलते यह मार्ग बहुत खतरनाक हो गया है।

स्थानीय निवासी व समाज सेवक नाथूराम चौहान ने बतायाकि राष्ट्रीय उच्च मार्ग पोंटा से लेकर शिलाई तक जगह जगह पर मलबा, चट्टाने आवे से बंद हो चूका है और यहां पर यात्रा करना बहुत जोखिम भरा हो गया है। अनेक जगहों पर अनेक वाहन फसे हुए हैं और इसके इलावा पहाड़ों से पत्थर भी गिर रहे हैं। उन्होंने भी लोगो से सावधान रहने व बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि एन एच 707 जोकि अभी निर्माणाधीन है और अनेक जगहों पर भू स्खलन हो रहा है ऐसे में यहां लगातार बारिश से जोखिम पूर्ण यह मार्ग हो गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top