
हरिद्वार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय गुर्जर महासभा रूड़की ने को सम्राट मिहिर भोज की जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत भी किया गया। रेलवे स्टेशन के समीप स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी यशवीर सिंह गुर्जर ने कहा महान शासक सम्राट मिहिर भोज ने अपनी वीरता, प्रखर नेतृत्व क्षमता और अमूल्य सांस्कृतिक योगदान से भारतीय इतिहास में अमिट छाप छोड़ी।
उन्होंने कहा कि महान सम्राट मिहिर भोज सदैव राष्ट्र की गौरवशाली परंपरा के प्रतीक बने रहेंगे। जिलाध्यक्ष रुड़की लोकेश गुर्जर ने कहा कि सम्राट मिहिर भोज पराक्रम, राष्ट्ररक्षा और धर्मनिष्ठा के प्रतीक थे। विष्णु भक्त होने के कारण उन्होंने आदिवराह की उपाधि धारण की। उन्होंने अरब आक्रमणों को विफल कर भारतीय उपमहाद्वीप की रक्षा की। अन्य वक्ताओं ने सम्राट मिहिर भोज के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिद्वार तरुण प्रदेश महामंत्री विशाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर तोमर, संजय, प्रदेश मंत्री शुभम, ललित, प्रदेश संयुक्त मंत्री संदीप, प्रवीण, प्रदेश संगठन मंत्री परविंदर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता कुलदीप, हिमांशु मनोज आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
