Gujarat

राष्ट्रीय वन शहीद दिवस : मुख्यमंत्री ने राज्य के पहले ‘वनपाल स्मारक’ में वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि

वनपाल स्मारक, गांधीनगर
वनपाल स्मारक, गांधीनगर
वनपाल स्मारक, गांधीनगर

गांधीनगर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज 11 सितंबर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर गांधीनगर में राज्य के पहले ‘वनपाल स्मारक’ जाकर वन शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

राज्य सूचना विभाग ने आज अपने बयान में बताया कि केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2013 से प्रतिवर्ष 11 सितंबर को राष्ट्रीय वन शहीद दिवस मनाया जाता है।इस दिन वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्धन की ड्यूटी के दौरान शहीद हुए वन विभाग के वनरक्षक, वनपाल, परिक्षेत्र वन अधिकारियों और अन्य फ्रंटलाइन वन कर्मियों की शहादत के सम्मान में राष्ट्रीय वन दिवस मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री पटेल राज्य के 9 वन शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आज सुबह गांधीनगर के ‘वनपाल स्मारक‘ पहुंचे। उन्होंने वहां गांधीनगर में सेक्टर 30 स्थित वन चेतना केंद्र में निर्मित राज्य के पहले ‘वनपाल स्मारक’ पर वन शहीदों को भावांजलि अर्पित की। इस दौरान वन मंत्री मुळुभाई बेरा और वन राज्य मंत्री मुकेशभाई पटेल ने भी वन शहीद वीरों को भावपूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें सम्मान दिया।

इस दौरान विधायक रीटाबेन पटेल, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव संजीव कुमार, हेड ऑफ द फॉरेस्ट फोर्स ए.पी. सिंह और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी वन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top