
कैलारस में 700 फीट ऊँचाई पर फहराया गया विशाल तिरंगा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने किया लोकार्पण
मुरैना, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में सबसे अधिक ऊंचे स्थान 700 फीट पर राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किये जाने से अंचल गौरवान्वित होगा। यहां से राष्ट्र प्रेम का संदेश दूर-दूर तक प्रसारित होगा। जिले की कैलारस नगरीय निकाय द्वारा 600 फीट ऊंचे बंशी वाले पहाड़ पर 100 फीट ऊंचा ध्वज स्तंभ स्थापित किया गया था। जिसकी विधिवत पूजा अर्चना गुरुवार को मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा की गई। इसके बाद धीरे-धीरे राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा बैंड धुन पर राष्ट्रीय गीत का गायन कर उपस्थितजन को देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत कर दिया। ध्वजारोहण पश्चात उपस्थितजन ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
यह आयोजन कैलारस नगर परिषद द्वारा विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्यातिथ्य में किया गया। तोमर ने कहा कि तिरंगा हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है, इसकी गरिमा और सम्मान बनाए रखना ही हमारा परम कर्तव्य होना चाहिए।
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि हमें यह आज़ादी हमारे पूर्वजों के बलिदान से मिली है। तोमर ने नगर परिषद कैलारस की अध्यक्ष सहित निकाय के सम्पूर्ण प्रशासन की सराहना करते हुये कहा कि आम तौर पर नगर पालिकाएं सडक़ निर्माण बिल्डिंग निर्माण नाली बनाना स्वच्छता रखना ऐसे कार्य करती हे लेकिन नगर परिषद कैलारस ने वंशी वाले की पहाडिय़ा पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्य कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
