
गुवाहाटी, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । देश भर में आज पूरे उत्साह के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार सुबह राजधानी गुवाहाटी स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के क्षेत्रीय कार्यालय सुदर्शनालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
गुरुवार की सुबह काफी संख्या में उपस्थित स्वयंवेसकों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही ध्वज को सलामी दी। इस दौरान राष्ट्रगान हुआ। वहीं, भारत माता के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा।—————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
