HimachalPradesh

हमीरपुर में 25 अगस्त से शुरू हुआ राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा

हमीरपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा इस वर्ष भी 25 अगस्त से 8 सितंबर तक पूरे देशभर की तरह हिमाचल प्रदेश में भी मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य नेत्रदान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य के लिए आगे आएं।

डॉ. चौधरी ने कहा कि आंखें ईश्वर का दिया अनमोल वरदान हैं और नेत्रदान हमें यह अवसर देता है कि हम मृत्यु के उपरांत भी किसी की अंधेरी जिंदगी में रोशनी भर सकें। कार्निया संबंधी अंधता को स्वच्छ कार्निया के प्रत्यारोपण से पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।”

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा किए गए नेत्रदान से दो लोगों को रोशनी मिल सकती है। मृत्यु के 6 घंटे के भीतर ही नेत्रदान की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है और इसमें मात्र 10 से 15 मिनट का समय लगता है। नेत्रदान में कार्निया, यानी आंखों की पुतली के ऊपर शीशे जैसी पारदर्शी परत, का दान किया जाता है।

कार्निया कई बार आंखों में संक्रमण, चोट या बचपन में पोषण की कमी के कारण क्षतिग्रस्त हो जाता है, जिसे केवल कार्निया प्रत्यारोपण से ठीक किया जा सकता है क्योंकि इसका कोई कृत्रिम विकल्प उपलब्ध नहीं है।

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top