वाराणसी, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गांधी जयंती (दो अक्टूबर ) को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ राजनीतिक दलों में भी उत्साह है। समाजवादी पार्टी की सहयोगी नेशनल इक्वल पार्टी ने गांधी जयंती को शिक्षा स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। बुधवार को पार्टी के अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह ने बताया कि पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विवेकपुरम भरलाई शिवपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं राष्ट्रभक्त लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिन पार्टी कार्यकर्ता मनाएंगे। शशिप्रताप सिंह ने बताया कि गांधी जयंती पर हमारा उद्देश्य बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरण कर शिक्षा के प्रति उनके रुचि को बढ़ावा देना होता है। अभाव के कारण जो बच्चे पढ़ नही पाते उनको पढ़ने के लिये उत्साहित करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
