
कोटा, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । देश में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) की सबसे बडी संस्था लघु उद्योग भारती का करनाल (हरियाणा) में राष्ट्रीय उद्यमी सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जिसमें कोटा से वरिष्ठ उद्यमी ताराचंद गोयल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं महेश गुप्ता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चुने गये हैं। संस्था के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा एवं महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में 27 राज्यों के 596 जिलों में संचालित संस्था की 1056 इकाइयों के प्रतिनिधि शामिल हुये। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 22 सितंबर से जीएसटी दरों को घटाकर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत का तर्कसंगत स्लैब लागू कर आम जनता को बड़ीे राहत प्रदान की है।
स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें-प्रकाशचंद
संस्था के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद ने कहा कि विकसित भारत-2047 की परिकल्पना को साकार करने के लिये सभी राज्यों में शहरों से ग्रामीण स्तर तक सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को नई तकनीक से जोड़कर स्वदेशी उत्पादों के निर्माण एवं खरीद को प्राथमिकता देनी होगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के साथ ही सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण घरेलू उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकेंगें। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का जीएसटी 2.0 सुधार एवं दो स्तरीय जीएसटी दर सरंचना स्वागत योग्य कदम है।
मेड़तवाल समाज द्वारा अभिनंदन
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता के कोटा पहुंचने पर अखिल भारतीय मेड़तवाल वैश्य समाज द्वारा पुष्पाहार, उपरणा एवं मां फलौदी की तस्वीर भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया। मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज ट्रस्ट, खैराबाद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम घाटिया, कोषाध्यक्ष कैलाश चंद दलाल, पूर्व विधायक अनिल जैन, कमल गुप्ता, पूर्व महामंत्री घनश्याम मोड़ीवाल, सीए योगेंद्र गुप्ता, कर सलाहकार दिनेशचंद गुप्ता, रास के प्रदेश सचिव महावीर गुप्ता सहित गणमान्य नागरिकों ने बधाई देते हुये कहा कि महेश गुप्ता ने प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों की ज्वलंत समस्याओं और सुझावों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द
