Uttar Pradesh

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ 5 लाख विद्यालयों में हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान संकल्प का करेगा आयोजन

जिला विद्यालय निरीक्षक को स्मृति चिन्ह देते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी।

मुरादाबाद, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में बुधवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्विवेदी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद देवेंद्र कुमार पांडे से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 1 सितंबर को देशभर में 5 लाख से अधिक विद्यालयों में हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान संकल्प कार्यक्रम आयोजित करने की विस्तार से चर्चा की। साथ ही इस राष्ट्रव्यापी अभियान के संकल्प पत्र का विमोचन जेडी मनोज कुमार द्विवेदी एवं डीआईओएस देवेंद्र कुमार पांडे से कराया गया।

महासंघ के प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान राष्ट्र व्यापी अभियान की शुरुआत की है जिसमें 1 सितंबर 2025 को देश के 5 लाख से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सहभागिता होगी।

प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष डा. राजीव मोहन सिंह, जिला महामंत्री डा. मधुबाला त्यागी, डा. सीमा शर्मा, डा. बृजपाल सिंह यादव, मुशाहिद हुसैन, श्यामवीर सिंह, विजय कुमार राम आदि रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top