Jammu & Kashmir

राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की, कार्यकर्ताओं में खुशी

जम्मू,, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

जम्मू-कश्मीर में बीते कल हुए राज्यसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तीन सीटों पर जीत हासिल की, जिसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया। इसी क्रम में आज उधमपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया, जिसमें उप मुख्यमंत्री सुरेंद्र चैधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सुरेंद्र चैधरी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा को केवल एक सीट तभी मिली जब कुछ विधायकों ने गद्दारी की और उनके पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा कि नगरोटा उपचुनाव में भी नेशनल कॉन्फ्रेंस भाजपा को कड़ी टक्कर देगी और जीत हासिल करेगी।

पत्रकारों द्वारा राज्यसभा में भाजपा को मिली एक सीट को लेकर एनसी-भाजपा गठबंधन की अफवाहों पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह सब अफवाह है और एनसी सरकार भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा एनसी सरकार के केवल एक साल का हिसाब मांगती है, जबकि उन्हें खुद अपने 11 सालों का हिसाब जनता के सामने रखना चाहिए कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए क्या किया। उन्होंने कहा कि नेकां सरकार के पास अभी 4 साल हैं और इस दौरान वह जनता के लिए काम करेगी।

सुरेंद्र चैधरी ने कार्यकर्ताओं और जनता को भरोसा दिलाया कि पार्टी जनता के हितों के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले चुनावों में विकास एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के पक्ष में काम करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top