श्रीनगर, 23 अक्टूबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के पहले दिन पुंछ से विधायक जेनाब एजाज अहमद जान ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया और फिलिस्तीन में जारी हिंसा और निर्दाेष हत्याओं खासकर बच्चों की दुखद मौतों पर भावुकता से प्रकाश डाला।
एजाज जान ने अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही में फ़िलिस्तीनी नागरिकों और बच्चों के हताहत होने के मुद्दे को शामिल करने का आग्रह किया। उन्होंने गाजा में गहराते मानवीय संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की और सदन से निर्दाेष लोगों पर हो रहे अत्याचारों की सामूहिक निंदा करने का आह्वान किया।
इस सदन को फ़िलिस्तीन में बच्चों और नागरिकों के नरसंहार पर चुप नहीं रहना चाहिए जान ने जम्मू-कश्मीर की विधायिका से करुणा और न्याय की एकजुट आवाज़ उठाने की अपील की।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
