Jammu & Kashmir

बडगाम उपचुनाव में आगा महमूद को नेशनल कॉन्फ्रेंस मैदान में उतार सकती है

श्रीनगर, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) बडगाम उपचुनाव के लिए आगा सैयद महमूद को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।

सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ एनसी नेता और पूर्व मंत्री महमूद का इस निर्वाचन क्षेत्र में अच्छा-खासा मतदाता आधार है। बडगाम 1977 से ही नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 18,000 से ज़्यादा वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।

पार्टी को सुन्नी और शिया, दोनों समुदायों का अच्छा-खासा समर्थन प्राप्त है, जो उसके लिए एक अनूठा फ़ायदा है।

उपचुनाव 11 नवंबर को होना है और मतगणना 14 नवंबर को होगी। चुनाव मैदान में अन्य उम्मीदवारों में भाजपा के आगा सैयद मोहसिन और निर्दलीय उम्मीदवार जिबरान डार शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top