जम्मू, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्टेट स्पोक पर्सन आकाश वर्मा ने पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी कि चेन्नई के एक सरकारी शिक्षक ने मुस्लिम समुदाय के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है।
उन्होंने कहा कि ऐसे बयान समाज में तनाव और असंतोष फैलाने वाले हैं और प्रशासन को इस मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आकाश वर्मा ने संबंधित अधिकारियों से अपील की कि दोषी शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
