
नई दिल्ली, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (पूसा) दिल्ली में आज दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान 2025’ शुरू होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के अनुसार, सम्मेलन में देशभर के कृषि विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों, नीति-निर्धारकों एवं राज्य सरकारों के वरिष्ठ प्रतिनिधि हिससा लेंगे। सम्मलेन में अनेक राज्यों के कृषि मंत्री, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण सचिव, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक सहित अन्य संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों तथा राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
