
जयपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जो राष्ट्र नई तकनीक और नवाचारों में अग्रणी बनते हैं, वही विश्व का नेतृत्व करते हैं। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) जयपुर ने अनुसंधान, नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में देश-विदेश में राजस्थान का नाम रोशन किया है। यह संस्थान अब ज्ञान, नवाचार और राष्ट्रसेवा का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस विरासत को आगे बढ़ाएं और भारत को केवल तकनीक का उपभोक्ता नहीं, बल्कि निर्माता राष्ट्र बनाएं।
मुख्यमंत्री शनिवार को एमएनआईटी के 19वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भविष्य सेमीकंडक्टर, क्वांटम कंप्यूटर, नवीकरणीय ऊर्जा और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का है और इसमें युवा वैज्ञानिक, तकनीकी विशेषज्ञ और नवप्रवर्तक प्रमुख भूमिका निभाएंगे। शर्मा ने कहा कि एनआईआरएफ रैंकिंग में एमएनआईटी का उत्तर भारत के शीर्ष एनआईटी में शामिल होना गर्व की बात है। संस्थान ने 249 परामर्श परियोजनाओं के साथ 13 करोड़ रुपये की उपलब्धि हासिल की है। भारतीय सेना की दक्षिण पश्चिम कमान और परमाणु ऊर्जा विभाग के साथ हुए समझौते (एमओयू) संस्थान की नई दिशा तय करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 150 से अधिक विद्यार्थियों को डॉक्टरेट डिग्री मिली है तथा 30 से अधिक दिव्यांग छात्र स्नातक हुए हैं। संस्थान ने डिग्रियों को डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना शुरू किया है, जो तकनीकी प्रगति की दिशा में अहम कदम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और आने वाले दो दशकों में शीर्ष तीन आर्थिक शक्तियों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की स्टार्टअप पॉलिसी ने युवाओं के लिए नवाचार और उद्यमिता के नए अवसर खोले हैं। अब तक 2,028 स्टार्टअप्स पंजीकृत हुए हैं, जिनमें से 300 स्टार्टअप्स को 11 करोड़ रुपये की फंडिंग दी गई है। शर्मा ने बताया कि युवाओं के लिए अर्ली कॅरियर प्रोग्राम (टेकबी) और रिप्स 2024 के तहत आईटी सेक्टर में प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। साथ ही, अब तक 91 हजार सरकारी पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं, जबकि 1.54 लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।
दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री ने बी.टेक, एम.टेक, एमबीए, एमएससी एवं आर्किटेक्चर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 21 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए तथा हिन्दी तकनीकी जर्नल का विमोचन किया।
इस अवसर पर एमएनआईटी निदेशक नारायण प्रसाद पाढ़ी, शिक्षण स्टाफ, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
