जम्मू,, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने बाढ़ प्रबंधन योजना पर बोलते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में 2014 में बनाई गई योजना पर कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि नदियों, नालों और वेटलैंड्स, जो पानी सोखने का काम करते थे, उन्हें आवासीय क्षेत्रों में बदल दिया गया जिससे हालात और बिगड़ गए।
वानी ने पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि सड़कों पर नाटक करना उनकी आदत है। अगर उन्हें सच में बात करनी थी तो गृहमंत्री से मिलकर मुद्दे उठाने चाहिए थे। उन्होंने यह भी कहा कि पीडीपी के शासनकाल में ही सबसे ज़्यादा युवाओं को जेलों में डाला गया था। वानी ने कहा कि हमारी हमेशा यह कोशिश रही है कि लक्ष्य मिलकर पूरा किया जाए लेकिन वे हमारे साथ चलना ही नहीं चाहते।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
