Haryana

बिजली समस्या पर नरवाना-टोहाना मार्ग जाम,यात्री परेशान

जाम लगाए ग्रामीण।

जींद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । नरवाना खंड के गांव लोन के ग्रामीणों ने सोमवार को बिजली के अघोषित कटों से परेशान तथा जले बिजली ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग को लेकर नरवाना-टोहाना मार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना पाकर गढ़ी थाना पुलिस तथा बिजली निगम के एसडीओ मौके पर पहुंच और बिजली आपूति बहाली का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। जाम लगाए ग्रामीणों ने बताया कि उमस भरे मौसम में लगातार बिजली के लंबे कट लग रहे हंै। दिन तो किसी तरह कट जाता है, रात को उनकी दिक्कत और बढ़ जाती है।

रात से बिजली गुल रहने के कारण पेयजल स्पलाई भी नही हुई है। पशुओं के लिए चारा नही काट पा रहे है। खेतों में भी बिजली स्पलाई नही हो रही है। बारिश ने होने तथा टयूबवैल न चलने के कारण फसलों पर भी विपरित प्रभाव पड़ रहा है। बिजली ट्रांसफार्मर भी जला हुआ है। बिजली निगम के कर्मचारी कोई संतोषजनक जवाब नही दे रहे हैं। जाम की सूचना पाकर गढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों से बातचीत कर समस्या को जाना। जिसके बिजली निगम के एसडीओ दीपक ग्रामीणों के बीच पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों का बिजली आपूर्ति बहाली का आश्वासन देकर शात कर जाम खुलवाया। बिजली निगम के एसडीओ ने बताया कि बिजली कट पीछे से लगने के कारण दिक्कत आई है। खराब ट्रांसफार्मर को बदल जा रहा है। बिजली से जुड़ी समस्या का समाधान कर दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top