Haryana

हिसार : युवाओं का संवेदनशील होना समाज के प्रति जिम्मेदारी : नरसी राम बिश्नोई

हिसार में यूथ रेडक्रॉस इकाई के स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाते कुलसचिव डा. विजय कुमार।

विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस इकाई ने लगाया एडमिशन हेल्प डेस्कहिसार, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विभिन्न प्रकार के कोर्सेज में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं व काउंसलिंग चल रही है। ऐसे में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को विश्वविद्यालय के अलग-अलग पाठ्यक्रमों एवं काउंसलिंग के बारे में जानकारी देने के लिये विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस इकाई ने हेल्प डेस्क लगाए हैं। इसमें चार से पांच स्वयंसेवकों की टीम होती है, जो बाहर से आने वालों को विश्वविद्यालय में हो रही अलग-अलग पाठ्यक्रमों की काउंसलिंग के बारे में व लिखित परीक्षा के शिक्षण खंड की जानकारी दे रहे हैं। स्वयंसेवकों ने विश्वविद्यालय के अलग-अलग चिन्हित स्थानों पर हेल्प टैक्स लगाए हुए हैं। इसके साथ-साथ चौधरी रणबीर सिंह सभागार में काउंसलिंग के दौरान स्वयंसेवक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने साेमवार काेा कहा कि युवाओं का संवेदनशील होना, उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है। हेल्प डेस्क लगाने से बाहर से आ रहे परीक्षार्थियों को समय पर परीक्षा अथवा काउंसलिंग स्थान पर पहुंचने में मदद मिलती है। विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों में चल रही दाखिला प्रक्रिया में अलग-अलग शिक्षण खंडों में काउंसलिंग अथवा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हेल्प डेस्क लगाना स्वयंसेवकों में निस्वार्थ सेवा भाव को दर्शाता है। डॉ. विजय कुमार स्वयं भी हेल्प डेस्क स्थल पर पहुंचे और स्वयंसेवकों का हौसला बढ़ाया।यूथ रेडक्रॉस इकाई के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. महावीर प्रसाद ने बताया कि यूथ रेडक्रॉस इकाई के स्वयंसेवक एक जुलाई से लगातार हेल्प डेस्क लगाकर विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाओं एवं प्रवेश प्रक्रिया में निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। सभी स्वयंसेवक रेडक्रॉस गतिविधियों में बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। हेल्प डेस्क के आयोजन में यूथ रेडक्रॉस फील्ड कोऑर्डिनेटर सुरेंद्र श्योराण, स्वयंसेवक आदित्य, तुषार, सचिन, युवराज, काजल, रितु, मनीषा, निया आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top