Haryana

हिसार : एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दाखिला प्रक्रिया जारी :नरसी राम बिश्नोई

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई।

कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जुलाईहिसार, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से संचालित एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है। इस कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार काे बताया कि गुजविप्रौवि विद्यार्थियों को केवल तकनीकी ज्ञान ही नहीं, बल्कि अनुसंधान कौशल, समस्या समाधान क्षमता तथा उद्योग-उन्मुख शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्वविद्यालय में संचालित एमटेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यक्रम में रोजगार के अपार अवसर हैं। विश्वविद्यालय में उच्च स्तरीय आधारभूत ढांचा, अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, स्मार्ट कक्षाएं, वाई-फाई जोन और उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो विद्यार्थियों को निर्बाध एवं प्रभावी अध्ययन का वातावरण प्रदान करती हैं। विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी देश-विदेश की प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत हैं। विश्वविद्यालय में एक समृद्ध पुस्तकालय है, जिसमें डिजिटल जर्नल्स, ई-बुक्स और अनुसंधान डेटाबेस तक पहुंच उपलब्ध है, जो विद्यार्थियों को अध्ययन और व्यक्तिगत विकास के लिए उत्तम वातावरण प्रदान करता है। विभागाध्यक्ष प्रो. महेश कुमार ने बताया कि मैकेनिकल विभाग में ट्रायोबायोलॉजी, थर्मल इंजीनियरिंग, सीएडी/सीएएम, प्रोडक्शन इंजीनियरिंग एवं अन्य उभरते क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं व उपकरण उपलब्ध हैं। विद्यार्थी उद्योग-प्रायोजित और सरकारी अनुसंधान परियोजनाओं में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। विभाग के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से पीएचडी धारक शिक्षक पूरे पाठ्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मजबूत मार्गदर्शन और शैक्षणिक सहयोग प्रदान करते हैं। दाखिले से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.gjust.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top