

फारबिसगंज/अररिया, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । अररिया के लोकसभा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने नरपतगंज रेलवे स्टेशन से अमृतसर जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस नई ट्रेन के शुरू होने से नरपतगंज समेत पूरे सीमांचल क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है। सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह ट्रेन क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है। अब आम लोगों को अमृतसर, पंजाब और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों की यात्रा के लिए एक सुविधाजनक विकल्प मिल गया है।
इस अवसर पर सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी विशेष पहल पर सीमांचल में लगातार नई रेल सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में अररिया संसदीय क्षेत्र से कई नई ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है, जिससे यहाँ की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है।
प्रदीप कुमार सिंह ने यह भी घोषणा की कि जोगबनी से आनंद विहार जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस का ठहराव अब अररिया आर एस में भी होगा, जिससे स्थानीय यात्रियों को और भी सुविधा मिलेगी। इस ऐतिहासिक मौके पर स्थानीय विधायक जय प्रकाश यादव, पूर्व विधायक देवयंति यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय झा, राजा मिश्रा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, रेलवे अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम जनता मौजूद थी।
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
