
अररिया 05 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । अररिया के विभिन्न इलाकों में लगातार दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके कारण जिले में बहने वाली नदियां पूरे उफान पर हैं। वहीं बारिश के कारण आम जनजीवन पर भी काफी बुरा प्रभाव पड़ा है। सड़क से लेकर सरकारी कार्यालय और अस्पताल तक में जल जमाव ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है।
जिले के नरपतगंज प्रखंड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह जल मग्न हो गया है। जिसके कारण आमजनों के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य सड़क से लेकर पूरा अस्पताल परिसर जलमग्न है। वहीं अस्पताल और कमरे में पानी फैल जाने के कारण लाखों रूपये मूल्य की दवाईयां और अन्य स्वास्थ्य उपकरण पानी में बिखरे पड़े हैं और खराब हो रहे हैं।
नरपतगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी फैल जाने के कारण चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों को अस्पताल पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। वहीं अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर तक वाहन नहीं आ पाने के कारण मरीजों और उसके परिजनों को पैदल ही फैले पानी को पार कर अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है। अस्पताल परिसर से जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण अगल बगल की गंदगियां भी बरसात के पानी के साथ मिल गई है।
प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को लेकर पहुंची निशा खातून और प्रीति कुमारी ने बताया कि दो दिनों से जिस तरह से बारिश हो रही है। ऐसा बारिश इससे पहले कभी नहीं देखा गया था। बारिश और अस्पताल में जल जमाव के कारण मरीज को अस्पताल तक लाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं चिकित्सक के परामर्श के अनुसार बाहर से कई दवाई लाने के लिए जल जमाव वाले पानी से होकर गुजरने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों ने अस्पताल परिसर और कमरे में पानी फैल जाने के कारण लाखों रूपये मूल्य के स्वास्थ्य उपकरण और दवाईयों के खराब होने का संकट गहरा जाने की बात कही। बारिश और जल जमाव के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की बात कही।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
