Haryana

नारनौल: ग्रामीणों ने बिजली सब स्टेशन पर जड़ा ताला

नारनौल, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । नांगल चौधरी के गांव आसरावास में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बिजली की समस्या से परेशान होकर बिजली सब स्टेशन पर ताला जड़ दिया। सूचना मिलने के बाद निगम के एसडीओ व नांगल चौधरी एसएचओ ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर ताला खुलवाया।

प्रदर्शनकारी ग्रामीण दुर्गा प्रसाद, रामजीलाल सरपंच, देशराज, हीरालाल, हंसराज रावत आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव आसरावास में दस गांवों के लिए करीब दस साल पहले सब स्टेशन बना था। यहां पर करीब सात फीडर हैं, मगर कर्मचारी केवल तीन ही हैं। जिस समय सब स्टेशन बना उस समय सरकार द्वारा वायदा किया गया था कि इन दस गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी, लेकिन फिलहाल तीन घंटे भी बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

उन्होंने बताया कि आज इसी समस्या को लेकर ग्रामीण जब सब स्टेशन पहुंचे तो यहां पर तीन कर्मचारियों में से केवल दो कर्मचारी ही मौके पर मिले। एक अन्य कर्मचारी के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी छुट्‌टी पर गया हुआ है। इसके बाद ग्रामीणों ने कर्मचारियों को अपनी समस्या बताई। जिस पर कर्मचारियों ने कहा कि बरसात के समय आए दिन फाल्ट होते रहते हैं। ऐसे में कर्मचारी कम होने के कारण यह समस्या हो गई है। इस पर ग्रामीणों ने वहां पर बिजली सब स्टेशन के ताला लगा दिया। ताला लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर नांगल चौधरी थाना प्रभारी भगत सिंह पहुंचे। मगर ग्रामीण ने ताला नहीं खोला। जिसके बाद उन्होंने एसडीओ हितेष गोयल को बुलाने की मांग की। बाद में मौके पर पहुंचे एसडीओ ने ग्रामीणों को समझाकर सब स्टेशन पर लगा ताला खुलवाया।

गौरतलब है कि दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा गांव आसरावास में करीब दस साल पहले बिजली का सब स्टेशन बनाया गया था। इस सब स्टेशन से आसरावास गांव के अलावा ब्राह्मणवास, मोरुंड, नायन, ठाकोड़ा, नियामतपुर, नायन, प्रेमा की ढाणी, त्यागी की ढाणी, गोठड़ी, अमरपुरा व मांदिया की ढाणी में बिजली आपूर्ति होती है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top