-पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को सौंपा
नारनाैल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । महेंद्रगढ़ जिले के सुरजनवास पंप हाउस के पास रविवार शाम को एक नहर में डूबने से दो युवकों की जान चली गई। मृतकों की पहचान रेवाड़ी जिले के ढाणी शोभा निवासी प्रवीन कुमार (23) और गांव मनेठी निवासी आर्यन (19) के रूप में हुई है। सोमवार को पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर गांव सुरजनवास के पास नहर पर आए थे। इसी दौरान नहाने के लिए नहर में उतरे, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा न होने के चलते हादसा हो गया। उनके साथ आए गांव मनेठी निवासी आशीष, हिमांशु व एक अन्य साथी खाने पीने का सामान लेने चले गए थे। बताया जा रहा है कि आर्यन पहले नहर में उतरा और अचानक गहराई में चला गया। उसे डूबता देख प्रवीन कुमार उसे बचाने के लिए कूद पड़ा, लेकिन वह खुद भी गहराई में फंस गया। कुछ ही देर में दोनों पानी में बह गए। हादसे की सूचना तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोरों की टीम ने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद दोनों के शव नहर से बाहर निकाले। मृतकों के परिजनों ने पुलिस में शिकायत देकर शवों का बोर्ड से मेडिकल पोस्टमॉर्टम करवाया है। वहीं परिजनों ने साथ गए युवकों पर शक भी जाहिर किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
