नारनौल, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । महेंद्रगढ़ में अनाज मंडी से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क की मरम्मत के लिए नगर पालिका ने साढे 33 लाख रुपये का टेंडर लगा दिया है। जो एक महीने में बनकर तैयार होगी। जिसका कार्य अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। यह जानकारी नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी ने रविवार काे दी।
प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि यह सड़क मार्ग अनाज मंडी के बाहर वेयरहाउस से थोड़ी आगे से लेकर फूड सप्लाई ऑफिस तक लगभग 200 मीटर तक जर्जर हालत में है। जिसका करीब साढे 33 लाख रुपये का टेंडर लगाया गया है, जो एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क का टेंडर लगभग दो महीना पहले लगाया गया था। लेकिन कोई एजेंसी नहीं आने के कारण यह नहीं हो सका। अब इसका टेंडर दोबारा हो गया है, जल्दी ही निर्माण का कार्य आरंभ हो जाएगा।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
