Haryana

नारनौल: भारतीय ज्ञान परंपरा में ध्यान का विशेष महत्व: प्रो पवन कुमार

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर पवन कुमार।

नारनौल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के मेडिटेशन क्लब एवं योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को एक दिवसीय ‘माइंड मैटर्स‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विभिन्न क्रियाओं के माध्यम से मेडिटेशन के मूलभूत तत्त्वों से अवगत करावाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने ध्यान को जीवन का एक महत्वपूर्ण विषय बताया।

विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने भारतीय ज्ञान परंपरा में ध्यान के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने व्यक्तित्व निर्माण में ध्यान की भूमिका पर भी जोर दिया। आयोजन में आर्ट ऑफ लिविंग हरियाणा से डॉ. वरुण ने प्रतिभागियों को ध्यान की विभिन्न क्रियाओं से अवगत कराया और बताया कि ध्यान के माध्यम से किस तरह से तनाव को कम किया जा सकता है। आयोजन में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभागिता की। इस मौके पर मेडिटेशन क्लब के संयोजक प्रो. आनंद शर्मा व योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top